Wednesday, 27 March 2019

मासूम मुस्कराहट




तेरी मासूम मुस्कराहट को हर दम तलाश करता हूँ,
वो शरारत भरी हसी को हर पल महसूस करता हूँ,

कुछ तो बात है तुम्हारी हसी में,
जो दीवाना बना देती है कुछ ही पलों में,

तुम्हारी मुस्कराहट को देखने का पल पल इंतज़ार है,
उसके इलावा ज़िन्दगी में अब कहा कोई काम है,

तुम्हारी हसी ज़िन्दगी को ज़िंदा कर देती है,
ज़िन्दगी जीने का हर बार इक कारन दे देती है,

हर पल युहीं हस्ती रहो,
हर पल युहीं ही मुस्कराती रहो...