Wednesday, 11 September 2019

कोई खास है, जो और खास हो रहा है




ना जाने मुझे आज कल क्या हो रहा है,
कोई खास है,
जो और खास हो रहा है ,
लगता है जैसे,
प्यार हो रहा है,

कभी बोल के,
कभी बिना बोले,
कभी देख के,
कभी बिना देखे,
कभी महसूस करके,
कभी बिना महसूस किये,
कोई खास है,
जो और खास हो रहा है
लगता है जैसे,
प्यार हो रहा है,

ना जाने मुझे आज कल क्या हो रहा है,
कोई खास है,
जो और खास हो रहा है