Saturday, 16 March 2019

कामयाबी युहीं मिलती नहीं, ज़िन्दगी युहीं चलती नहीं



कामयाबी युहीं मिलती नहीं,

ज़िन्दगी युहीं चलती नहीं,



जीना पड़ता है ज़िन्दगी को,

हराना पड़ता है हार को,



जीत का मज़ा ही कुछ निराला है,

ये कहाँ आसानी से आने वाला है,



अपने लक्ष्य को आज ही लिख डालो,

अपने रोम रोम में उसको पी डालो,



बढ़ाओ कदम लक्ष्य की ओर,

लगा दो अपना पूरा ज़ोर,



जिस दिन तुम जीत गए,

तुम, तुम बन गए...