Sunday, 15 September 2019

कहने को बहुत कुछ है, सुनने को बहुत कुछ है


कहने को बहुत कुछ है,
सुनने को बहुत कुछ है,

कुछ तुम अपनी कहो,
कुछ तुम मेरी सुनो,

इक बातचीत का दौर चले,
अरमानो का इक सपना सजे,

कहने को बहुत कुछ है,
सुनने को बहुत कुछ है,

पर इतना आसान नहीं है गुफ्तगू तुम से करना,
अगर कुछ ना बोल पाऊँ तो बस मेरी आखों को पड़ना...

तुम से मिलते ही अल्फ़ाज़ भूल जाता हूँ,
कहना कुछ होता है पर कुछ और ही कह जाता हूँ,

कहने को बहुत कुछ है,
सुनने को बहुत कुछ है...

Saturday, 14 September 2019

वो हम से बात अपनी मर्ज़ी से करते हैं



हम हर पल उनसे बात करने को तरसते हैं,
पर क्या करें वो हम से बात अपनी मर्ज़ी से करते हैं,

जूनून हमारा भी कुछ कम नहीं  है,
इंतज़ार ना कर पाएं,
क्या इतना भी हम में दम नहीं है,

जवाब देना उनकी मर्ज़ी है,
उनसे पूछना तो हमारी एक अर्ज़ी है,

हम हर पल उनसे बात करने को तरसते हैं,

पर क्या करें वो हम से बात अपनी मर्ज़ी से करते हैं...

Wednesday, 11 September 2019

Yes, I don't love you

English Shayari


Yes, I don't love you...But don't know why I always love to see you laughing...

Yes, I don't love you...But don't know why I always love to hear you talking...

Yes, I don't love you...But don't know why I always love to feel your presence...

Yes, I don't love you...But don't know why I always love to read your messages...

Yes, I don't love you...But don't know why I always love to talk to your picture...

Yes, I don't love you...But don't know why I always love to miss you every moment...

Yes, I don't love you...But don't know why I always love to look into your eyes...



******************

English Shayari
Friends, I hope you like this English Shayari. If you like this share it to that special person whom you always wanted to share...
Shayari is an expression of feelings in the form of very carefully chosen words...
So, keep enjoying and loving life... 


कोई खास है, जो और खास हो रहा है




ना जाने मुझे आज कल क्या हो रहा है,
कोई खास है,
जो और खास हो रहा है ,
लगता है जैसे,
प्यार हो रहा है,

कभी बोल के,
कभी बिना बोले,
कभी देख के,
कभी बिना देखे,
कभी महसूस करके,
कभी बिना महसूस किये,
कोई खास है,
जो और खास हो रहा है
लगता है जैसे,
प्यार हो रहा है,

ना जाने मुझे आज कल क्या हो रहा है,
कोई खास है,
जो और खास हो रहा है

Wednesday, 15 May 2019

कुछ तो बात है तुम्हारी इन आँखों में



कुछ तो बात है तुम्हारी इन आँखों में,
इक अलग ही मज़ा है इनकी नादानियों में,

कुछ लगाव, कुछ झुकाव, कुछ कशिश,
कुछ शरारत, कुछ हरकत,
इन नशे के प्यालों में,

नज़रे उठी तो खिलती धूप,
झुकी तो चांदनी रात,

देख लिया कभी अगर तुमने तिरछी नज़र से,
ना जाने होगा क्या हाल तुम्हारी इस नज़ाकत से,

बस यही झुकी नज़रों से मुझे देखती रहो,
और कुछ मत कहो, और कुछ मत कहो...
 

ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਦੇ ਮਜ਼ਾਕ ਵੀ ਨਿਰਾਲੇ ਨੇ



ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਦੇ ਮਜ਼ਾਕ ਵੀ ਨਿਰਾਲੇ ਨੇ,
ਜੋ ਇਸਨੂੰ ਸਮਝ ਗਏ ਉਹ ਮਸਤੀ ਦੇ ਦਿਵਾਨੇ ਨੇ,

ਹੁਣ ਤਾ ਸੁਪਨਿਆਂ ਵਿਚ ਹੀ ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਰਹਿ ਗਈਆਂ ਨੇ,
ਦੁੱਖਾਂ ਨੂੰ ਸਾਡੇ ਬਾਰੇ ਦੱਸ ਗਈਆਂ ਨੇ,

ਕਿਯੂੰ ਚੰਗੇ ਨਾਲ ਚੰਗਾ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ,
ਕਿਯੂੰ ਦੁਖਾਂ ਦਾ ਅੰਤ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ,

ਦੁਖਾਂ ਦੇ ਹਨੇਰੇ ਵਿਚ ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਦੀ ਰੋਸ਼ਨੀ ਨੂੰ ਤਰਸਦੇ ਨੇ,
ਖੁਸ਼ ਹੋਣ ਵਾਸਤੇ ਕਈ ਚੀਜ਼ਾਂ ਲੱਭਦੇ ਨੇ...

Thursday, 18 April 2019

ज़िन्दगी इक पल में कितना कुछ सीखा जाती है




ज़िन्दगी इक पल में कितना कुछ सीखा जाती है,
कभी कुछ चुरा ले जाती है,
कभी खुशियां बिछा जाती है...

इक अनजान सी हसी ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा बन जाती है,
ढेरों ख्वाहिशें, ढेरों सपने नए बुन जाती है,

कहाँ है आसान इन सपनो के बोझ को ढोना,
पर पड़ता तो है सपनो के बीज को बोना,

चल उठ चलें इस दुनिया के ऊपर,
जहा कोई बंधिशें न हों तुझ पर...